नई दिल्ली, नगर संवाददाता: बुध विहार इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को नाबालिग को बरामद कर मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के सतारा जिले की रहने वाली नाबालिग को दिल्ली में काम दिलाने के बहाने एक युवक अपने साथ लेकर आया। एक हफ्ते पहले युवक ने नाबालिग को बुध विहार में संगीता नाम की महिला को दो लाख रुपये में बेच दिया और फरार हो गया। जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच दिन से पीड़िता से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। कभी रोहिणी सेक्टर 24 स्थित फ्लैट पर देह व्यापार कराया जाता था तो कभी किशोरी को बाहर भेजा जाता था। जब किशोरी ने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस बीच नाबालिग से संपर्क नहीं होने पर उसके परिजनों ने महाराष्ट्र के एनजीओ से संपर्क साधा। फिर, एनजीओ ने दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी। जांच के बाद मामला बुध विहार इलाके का पाया गया। एसएचओ खेमेंद्र पाल की टीम ने फ्लैट पर छापा मारा तो वहां नाबालिग और दो महिलाएं मौजूद थीं। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, गिरोह की सरगना अभी भी फरार है। पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, देह व्यापार, बंधक बनाने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।