मैनपुरी, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जनपद मैनपुरी में जिलापंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड नम्बर 16 की चुनावी लड़ाई बहुत हो रोचक मोड़ पर आ गयी है।एक तरफ जिलापंचायत सदस्य के पद पर लड़ रहे लोग धनबल से गाड़ी व पैसे की चमक धमक दिखा कर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे है वहीं इसी वार्ड से गरीब किसान समाज सेवी विद्याराम यादव इन सब पर भारी पड़ रहे 75 वर्षीय विद्याराम यादव का पूरा जीवन क्षेत्र की जनता की निःस्वार्थ सेवा में गुजारने से और 25 वर्ष से निर्दली चुनाव लड़ने व चुनाव में कुछ वोटों से हार जाने से वह जीत नहीं पाते थे इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलने व बुजर्ग हो गए समाज सेवी विद्याराम यादव को सहानभूति के तौर पर लोग वोट देने का वायदा करने के साथ-साथ आर्थिक मद्त भी कर रहे है।जहाँ आज के दौर में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिये शराब,पैसे,खाना पीने की व्यस्था करते है वहीं विद्याराम यादव के साथ वोट माँगने वाले लोगों को गांवों में खाना-पीने की लोग व्यवस्था करके उनके कारंवा को आगे बढ़ा रहे।विद्याराम के साथ सभी वर्ग का सहयोग देखकर विपक्षियों की रात्रि की नींद गायब है वहीं अगर विद्याराम जीतकर आते है तो प्रदेश में सबसे कम खर्चे पर आम जनता के सहयोग से चुनाव जीतने वाले पहले व्यक्ति होगें।