शराब सहित पुलिस ने दो पकड़े

हाथरस, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जनपद में पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में पुलिस ने शराब सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये पंचायत चुनाव प्रभावित करने हेतु लायी गयी 400 क्वार्टर देशी शराब व 81,500 हजार रुपये नगद तथा तस्करी मे प्रयुक्त एक होण्डा अमेज कार सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। डीएसपी रूचि गुप्ता ने बताया कि मामले में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों की पहचान रंजीत पुत्र पप्पू सिंह निवासी रघनियां थाना सासनी कोतवाली जनपद हाथरस और सचिन सिंह पुत्र राजकुमार निवासी बांगला का तवेला सासनी गेट थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here