नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष गौरव चड्ढा ने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली वासियों को शुद्ध पानी की आपूर्ति करने की मांग की है। चड्ढा ने बुधवार को खट्टर को पत्र लिख कहा कि उनके पास ही सिंचाई और जल संसाधन विभाग हैं इसलिए वह इस मामले में हस्तक्षेप कर दिल्लीवासियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। चड्ढा ने हरियाणा सरकार को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि दिल्ली पीने के पानी के लिए 40 प्रतिशत यमुना नदी पर निर्भर है। ये पानी उसे हरियाणा से प्राप्त होता है। लेकिन हरियाणा इस बात का फायदा उठाते हुए कई बार हमें स्वच्छ और उचित मात्रा में पानी नहीं देता है। फिलहाल हरियाणा सरकार दिल्ली को जो पानी दे रही है उसमें अमोनिया की मात्रा बहुत ज्यादा है। ये पानी इतना ज्यादा प्रदूषित है कि इसे विश्व के सबसे बेहतर ट्रीटमेंट प्लांट भी साफ नहीं कर सकते। उल्लेखनीय है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली के बेहद पॉश इलाकों में पानी की आपूर्ति ठीक तरह से नहीं हो पा रही है। स्थिति ये है कि राष्ट्रपति भवन, संसद समेत मध्य, दक्षिण, उत्तर और पश्चिमी दिल्ली के पांच जिलों में बुधवार से जलापूर्ति प्रभावित हुई है।