केंद्र सरकार पत्रकारों को वैक्सीन लगाए जाने की दे अनुमति: केजरीवाल

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को प्राथमिकता से कोरोना का टीका लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है। मुख्यमंत्री का मानना है कि बढ़ते कोरोना के कारण देशभर में पत्रकार बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं इसलिए उनके लिए कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करनी चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘पत्रकार ज्यादातर विपरीत परिस्थितियों से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में माना जाना चाहिए और उन्हें प्राथमिकता पर टीकाकरण की अनुमति दी जानी चाहिए। दिल्ली सरकार इस संबंध में केंद्र को पत्र लिख रही है।’ दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला है, देशभर के सभी बड़े शहरों में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 13468 नए मामले देखने को मिले हैं। जो एक दिन में अब तक आए सबसे अधिक मामले हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव आने की दर बढ़कर 13.14 प्रतिशत हो गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 750156 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 11436 लोगों की जान जा चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने के बाद अब तक कुल 695210 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के 43510 एक्टिव मामले हैं। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की वजह से 81 लोगों की जान गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here