सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना सदर गोहाना पुलिस ने हत्या प्रयास मामले मे शामिल आरोपी राहुल उर्फ मदी पुत्र रामचन्द्र निवासी बिचपड़ी जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
रोबिन पुत्र राजेश निवासी बिचपड़ी ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि मेरे गांव के ही मोहित, रोहित, रामनिवास, साहब सिंह व राहुल ने मेरे व मेरे परिवार वालों को जान से मारने की नियत से चाकू मारकर घायल किया है।
अनुसंधान पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी मोहित, साहब सिह व रामनिवास को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था। गिरफतार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आपसी कहासुनी की रंजिश को लेकर इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डन्डे व चाकू को भी बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया था।
घटना में शामिल चैथे आरोपी राहुल को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है।