नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नोएडा फेस-टू में मंडी प्रशासन सख्त हो गया है। मंडी में किसान और कारोबारियों के अलावा दूसरे लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फेस टू मंडी में भीड़ कम करने के लिए मंडी प्रशासन सख्त हो गया है। मंडी में प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा एक साथ दो से अधिक व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कारोबारी अपने साथ अन्य लोगों को नहीं ला सकेंगे। इसके अलावा मंडी के आसपास लगने वाले अस्थाई दुकानों को भी हटा दिया गया है।