नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई और नोएडा स्टेशनरी वेलफेयर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से बुधवार को सेक्टर-5 स्थित हरौला लेबर चैक पर मास्क वितरण किया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल और चेयरमैन रामअवतार सिंह ने कहा कि व्यापारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राहकों को भी महामारी के प्रति सतर्क रहने के लिए प्रेरित करें। जागरूकता अभियान के तहत 1500 से अधिक लोगों को मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्टेशनरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी जलान ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन जरूरी है। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री दिनेश महावर, मनोज भाटी, संदीप चैहान, सत्यनारायण गोयल, राधेश्याम गोयल, वारिस अली, बृजेंद्र वशिष्ठ, साजिद अली खान, गणेश व जावेद आदि उपस्थित रहे।