दो गांव में बनाए जाएंगे पंच वार्ड

फरीदाबाद, हरियाणा, नगर संवाददाता: पंचायत चुनाव से पहले दो गांव में पंचों के वार्ड बनाए जाएंगे। इन गांवों को पंचायत का दर्जा सरकार ने पहली बार दिया है। पंच वार्ड संबंधित तहसीलदार बनाएंगे। पंचायत चीरसी से इस बार सरकार ने कबूलपुर पट्टी परवरिश और ददसिया से किड़ावली को अगली पंचायत का दर्जा दे दिया है।

इन गांवों में पंचायत चुनाव से पहले पंच चुनाव के लिए वार्ड बंदी की जाएगी। ये वार्ड बंदी गांव की मतदाता संख्या को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। इन गांवों में पंच वार्डों को दो वर्गों में बांटा जाएगा। एक वर्ग अनुसूचित जाति के लिए और दूसरे अन्य वार्डों के लिए बनाए जाएंगे। वार्ड बंदी होने के बाद सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। सरकार के स्तर पर सरपंच और पंच वार्ड को आरक्षित किया जाएगा। इन गांवों के लोग वार्ड बंदी को लेकर खासे उत्साहित हैं, क्योंकि अब तक सरपंच दूसरे गांव के बन जाते थे। इन गांवों की मतदाता संख्या बड़े गांव की मतदाता संख्या के सामने कम पड़ती थी। इन गांवों के मतदाताओं को अपने काम-काज कराने के लिए भी सरपंच के पास दूसरे गांव में आना-जाना होता था। अब उनके गांव का ही सरपंच होगा और काम-काज के लिए दूर-दराज भी नहीं जाना होगा। दोनों गांव में चुनाव लड़ने के इच्छुकों ने अपनी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। हमें दो गांव में पंचों की वार्ड बंदी करानी है। ये वार्डबंदी तहसीलदार द्वारा की जाएगी। पंचायती राज अधिनियम के अनुसार तहसीलदार सर्कल अधिकारी होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here