नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: सेक्टर-58 क्षेत्र स्थित लेबर चैक के पास सोमवार को कार सवार दो युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिसकर्मी सतीश कुमार लेबर चैक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कार सवार दो युवकों को रोका। युवकों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। आरोप है कि सतीश ने युवकों को बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने को कहा। इसी बात पर युवकों ने पुलिसकर्मी सतीश से बहस शुरू कर दी। सतीश के विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। सतीश ने किसी तरह मामले की सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान धीरज निवासी एटा और धीरू निवासी बदायूं के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।