नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार की दोपहर को एक बैठक कर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के रोजाना के मामले 10,000 की संख्या को पार कर गये। मुख्यमंत्री ने स्थिति को ‘‘बेहद गंभीर’’ बताया है और लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे होने की संभावना है जिसमें मुख्यमंत्री समेत दिल्ली सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।