गाजियाबाद, नगर संवाददाता: कविनगर थाना क्षेत्र के गोविदपुरम आइ ब्लॉक में रहने वाला नौवी कक्षा का एक छात्र पिता की डांट से क्षुब्ध होकर रविवार सुबह घर छोड़कर दिल्ली बंगला साहिब गुरुद्वारे चला गया। स्वजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस ने जांच शुरू की। वह अपने मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम से दोस्तों को मैसेज कर रहा था। वहीं गुरुद्वारे पर उसे अकेला पाकर पूछताछ की और स्वजन को फोन कर उसके वहां होने की जानकारी दी। सोमवार को पुलिस स्वजन को लेकर गुरुद्वारे पहुंची और छात्र को लेकर वापस लौटी।
गोविंदपुरम आइ ब्लॉक निवासी एक व्यक्ति वैशाली की एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका पुत्र नौवीं कक्षा का छात्र है। अभी हाल में ही स्कूल से शिकायत मिली थी कि वह पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा रहा है और ऑनलाइन क्लास भी ढंग से नहीं ले रहा है। उसका होमवर्क भी अधूरा रहता है। इसके बाद पिता ने उसे डांट दिया। रविवार को वह सुबह घर से रजिस्टर खरीदने के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की तो पता चला कि वह इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को मैसेज भेज रहा है और उसकी लोकेशन दिल्ली की आई। इसके बाद दिल्ली बंगला साहिब गुरुद्वारे से फोन आ गया कि छात्र वहां घूम रहा है। पुलिस और स्वजन जाकर उसे वापस ले आए।