एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर 55 लाख रुपये ठगे

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा के मानसरोवर पार्क इलाके में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

पीड़ित 52 वर्षीय धर्मेंद्र प्रताप सिंह परिवार के साथ यूपी के हापुड़ में रहते हैं। धर्मेंद्र के अनुसार, उनकी बेटी गार्गी सिंह ने साल 2017 में 12वीं उत्तीर्ण की थी। इसके बाद वह मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली के मानसरोवर पार्क में एक रिेश्तेदार के घर आकर रहने लगी। कुछ दिन बाद वह भी दिल्ली आए तो उनकी मुलाकात एक पुराने दोस्त महावीर सिंह वर्मा से हुई, जो खजूरी खास के एक कॉलेज में शिक्षक हैं। बातचीत के दौरान महाबीर ने धर्मेंद्र को उनकी बेटी का दिल्ली के डॉ. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का झांसा दिया। इस दौरान उसने साथी कृष्ण कांत सिंह उर्फ अभिषेक से मिलाया, जो एक इंस्टीट्यूट चलाता है। इसके बाद महाबीर व कृष्ण कांत ने अपने तीसरे साथी ललित गुप्ता से मिलवाया। तीनों ने धर्मेंद्र से दाखिले के नाम पर 55 लाख रुपये ले लिए लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी दाखिला नहीं दिलाया। अब तीनों रुपये भी वापस नहीं कर रहे हैं। धर्मेंद्र ने मामले की शिकायत मानसरोवर पार्क थाने में दी। शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here