आग में जलकर दो बच्चियों की मौत

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: बहलोलपुर गांव स्थित झुग्गियों में रविवार दोपहर आग लगने से डेढ़ सौ से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की 17 गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इन बच्चियों की शिनाख्त श्रवण की दो साल की बेटी पारो और छह साल की बेटी डॉल के रूप में हुई है। घटना के दौरान वह झुग्गी में सोई हुई थीं।

सिलेंडर या शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

झुग्गी बस्ती में लगी इस आग के लिए कुछ लोग शार्ट सर्किट को तो कुछ लोग सिलेंडर में लगी आग को जिम्मेदार बता रहे हैं। इनमें से अधिकांश का कहना है कि दोपहर के समय किसी झुग्गी में रखे सिलेंडर में आग लगी थी और उसको बुझाने के लिए किए गये प्रयासों के बाद यह आग अन्य झुग्गियों में फैलती चली गई, जबकि कुछ का मानना था कि बिजली में हुए शार्ट सर्किट से यह आग लगी है। हालांकि आग लगने के सही कारणों को जानने के लिए पुलिस व अग्निशमन विभाग जांच कर रही है।

चार माह पहले भी लगी थी यहां आग

बहलोलपुर गांव में स्थित इन झुग्गियों में करीब चार माह पहले दो जनवरी को भी आग लगी थी और उस दौरान इस आग में 12 झुग्गियां जलकर राख हो गई थी। तब भी इन झुग्गियों को लेकर अनेक सवाल उठे थे।

बहलोलपुर में हुई अग्निकांड की यह घटना बहुत दुखद है। इसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। इसमें अग्निशमन विभाग की 17 गाड़ियां मौके पर लगी थी और अन्य पुलिसकर्मी भी जुटे थे। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। संभवतः शार्ट सर्किट या सिलेंडर में लगी आग के कारण यह घटना हुई है। इसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here