जिलेभर में बांटे गए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह

बिजनौर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: जिलेभर में आज नाम वापसी हुई और प्रत्याशियों को प्रशासन द्वारा चुनाव चिन्ह वितरित किए गए मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक में कोई भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे कोरोना नाम की कोई चीज नहीं है। प्रशासन की सूझबूझ के चलते और पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशों का पालन करते हुए मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक में शहर कोतवाल, सीओ सिटी व अन्य आला अधिकारियों ने किसी को भी बिना मास के अंदर नहीं जाने दिया वहीं एक ओर नॉमिनेशन के दिन कुछ चंद महिला पुलिस कर्मियों की वजह से व्यवस्था खराब हुई थी। विराट वैभव में छपी खबर का संज्ञान लेते हुए आज उस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया गया। किसी को भी बिना मासक के अंदर नहीं जाने दिया और सभी ने चुनाव चिन्ह लेते समय प्रत्याशी बिना मास के अंदर नहीं घुस पा रहे थे और ना ही उन्हें अंदर जाने दिया। जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाए उन्हें पुलिस प्रशासन ने वहां से भगा दिया। शांतिपूर्वक चुनाव चिन्ह का वितरण कार्य हुआ। लोग चुपचाप कानून व्यवस्था को बनाकर अपना चुनाव चिन्ह लेकर अपने अपने घर चले गए। किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। जिले भर में शांति पूर्ण रुप से वितरण कार्य संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here