तीन साल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश हत्थे चढ़ा

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: तीन साल से फरार चल रहा 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस के हत्थे चढ़ा है। राकेश नाम का यह आरोपित गांव तिरवाड़ा नूंह का रहने वाला है। आरोपित आनलाइन शापिग साइट पर कार सस्ते में बेचने का झूठा विज्ञापन देकर दूर-दराज के क्षेत्र से लोगों को बुला लेता था। यहां सुनसान जगह पर साथियों संग उनके रुपये लूटकर फरार हो जाता था।

साल 2018 में उसने अपने दो साथियों के साथ बिहार के गांव सिरोना थाना शिकारगंज जिला पूर्वी चंपारण निवासी मुकेश शर्मा को बुला कर लूट लिया था। उसके दो साथी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। यह तभी से फरार था। आरोपित के ऊपर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 को सूचना मिली कि आरोपित राकेश पल्ला क्षेत्र में मौजूद है। टीम बनाकर उसे दबोच लिया गया।

क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुकेश शर्मा स्कूल संचालक हैं। मुकेश ने आनलाइन शापिग साइट पर सेकेंड हैंड स्कार्पियो कार का विज्ञापन देखा था। कार की कीमत बहुत सस्ती थी। इसलिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया। यह नंबर आरोपित राकेश था। उसने व्यक्ति को फरीदाबाद में खेड़ी पुल क्षेत्र में बुला लिया। यहां सुनसान जगह पर चाकू की नोक पर उससे नकदी, मोबाइल, सोने की चेन सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। वारदात में प्रयुक्त चाकू व लूटे गए रुपये बरामद करने के लिए क्राइम ब्रांच ने आरोपित को दो दिन की रिमांड पर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here