नई दिल्ली, नगर संवाददाता: द्वारका जिला पुलिस के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने 20 हजार के इनामी बदमाश नवीन उर्फ समीर को गिरफ्तार किया है। नवीन पर अपने ही दोस्त की हत्या का आरोप है। आरोपी पर दिल्ली व हरियाणा के थानों में तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। नवीन मूल रूप से राजस्थान के पिलानी स्थित वार्ड संख्या तीन का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त एसके मीणा ने बताया कि नवीन के दोस्त को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका सचिन नाम के युवक से संबंध हैं। नवीन के सहयोगियों ने मिलकर सचिन से बदला लेने के इरादे से योजना बनाई। जोगिंदर, संदीप, प्रदीप व नवीन ने योजना के तहत रोहतक से एक कार लूटी। लेकिन, सचिन से बदला लेने के पहले बदमाशों का आपस में ही किसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान नवीन ने साथियों के साथ मिलकर जोगिंदर की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में संदीप व प्रदीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नवीन फरार था।
इस बीच नवीन पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था। सात अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि नवीन राजस्थान के झूंझनू में मौजूद है। इसके बाद एएटीएस के इंस्पेक्टर राम किशन, इंस्पेक्टर कमलेश की टीम ने नवीन को वहां से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके दोस्त को पत्नी ने छोड़ दिया था, जिसके लिए उसका दोस्त सचिन को जिम्मेदार मानता था। सचिन की हत्या के लिए जोगिंदर से पिस्तौल खरीदी गई। पैसे के इंतजाम के लिए लूटपाट की गई। लेकिन एक शाम जोगिंदर ने नवीन व इसके साथियों के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। इस दौरान ही पिछले वर्ष 14 फरवरी को जोगिंदर की हत्या हो गई। वारदात के बाद शव को छोड़कर सभी फरार हो गए।