फर्जी बिल बना 56 हजार का गबन करने वाली अस्पतालकर्मी गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: निजी अस्पताल में मरीजों को फर्जी बिल थमाकर डॉक्टर की फीस खुद रख लेने वाली महिला कर्मी को सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला रिंकी राय साल 2014 से अस्पताल में रिशेप्सनिस्ट का काम कर रही थी। पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 21 फरवरी को सनलाइट कॉलोनी थाने में जीवन अस्पताल के भूपेंद्र रावत ने एक अस्पताल कर्मी पर 56 हजार रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रिंकी राय नाम की एक कर्मचारी को अस्पताल ने रिशेप्सन के लिए रखा था। महिला का काम अस्पताल में आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उनसे परामर्श फीस लेना था। महिला एक फरवरी से लगातार अनुपस्थित है। उसकी जगह पर दूसरी कर्मी के काम करने पर संज्ञान में आया कि महिला मरीजों को फर्जी रसीद देकर उनसे लिए हुए रुपये अस्पताल में नहीं जमा कर रही थी। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उसके काम के घंटों में कटौती की गई थी। इससे उसकी सैलरी कम हो गई थी। ऐसे में उसके लिए खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। वह अस्पताल में आने वाले कुछ मरीजों को फर्जी रसीद देकर उनसे मिले रुपये खुद रख लेती थी। महिला ने बताया कि उसने अब तक 56 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here