कुशीनगर, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के परसहिया गांव में 35 वर्षीय एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। युवक की पत्नी ने उसके भाइयों पर हत्या कर लाश पेड़ से लटकाने का इल्जाम लगाया है। युवक का नाम हरेन्द्र उर्फ पिंटू सिंह था। वह एक हफ्ते पहले ही कमाकर बाहर से घर लौटा था।
बीती रात खाना खाने के बाद अपने पत्नी रंभा के साथ गांव के बाहर घोठा पर सोने चला गया। कुछ समय बाद उसकी पत्नी वहां से अपने पुश्तैनी मकान में आ गयी। सुबह जब घोठा पर गयी तो बिस्तर पर मोबाइल तथा नीचे चप्पल मौजूद थी मगर हरेन्द्र गायब था। इधर उधर देखने के बाद घर आकर रोने लगी। रोने का आवाज सुन कर घर में ही उससे अलग रह रहे भाईयों और पिता ललल्न सिंह ने अन्य लोगों के साथ खोजबीन शुरू कर दी।
इसी बीच किसी ने गांव से पश्चिम बागीचे में एक पेड़ पर हरेंद्र का शव गेरुआ गमछे के फंदे से लटका देख इसकी सूचना घर वालों को दी। घर में कोहराम मच गया। परिजन भाग कर बागीचे में पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल जेपी पाठक ने मौका मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतका की पत्नी रंभा ने हरेंद्र के भाईयों पर घर के बंटवारे को लेकर गला दबा कर हत्या कर शव को पेड़ में लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित भाइयों को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जेपी पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आरोपों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गुण दोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।