ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित राधे स्काई गार्डन सोसाइटी में एक ही फ्लैट दो लोगों को देने के आरोप में बिसरख पुलिस ने कंपनी के एमडी, तीन निदेशक और एक फाइनेंस हेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने पहले बिल्डर कंपनी के लिए फंड जुटाया था। इसके बदले बिल्डर ने एक फ्लैट उनके नाम करने का वादा किया था। आरोप है कि पहले से किसी और को फ्लैट बिक्री कर बिल्डर ने उनके नाम कर धोखाधड़ी की है।
नोएडा सेक्टर-16 निवासी समुचित आनंद ने बिसरख पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-16 में एक कंसल्टेंट कंपनी चलाते हैं। सेक्टर-16बी स्थित एक बिल्डर कंपनी एसजेपी इंफ्राकॉन कंपनी के लिए उनकी कंपनी ने सलाहाकार, प्रबंधन, फंड जुटाना आदि कार्य किए थे। इसके बदले में उनकी कंपनी को 80 लाख रुपये देने थे। उनका कहना है कि कंपनी ने केवल 35 लाख रुपये चुकाए। बाकी कीमत के बदले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित राधे स्काई गार्डन सोसाइटी में एक फ्लैट उनकी कंपनी के नाम करना था। आरोप है कि पहले से किसी और को फ्लैट बिक्री कर बिल्डर ने उनके नाम कर धोखाधड़ी की है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बिसरख पुलिस को दी है।