ऊंची इमारतों में आग से बचाव के प्रबंध नहीं

गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: शहर की ऊंची इमारतों में आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। बुधवार शाम पुराना रेलवे रोड स्थित बड़ा बाजार की हार्डवेयर और प्लाईवुड की दो दुकानों में लगी आग को बुझाने में दमकलकर्मी रातभर जुटे रहे। दमकल की 25 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी दुकानों के अंदर से हल्का धुआं निकलता रहा। दमकल अधिकारियों ने दुकान मालिकों को दुकानों को पूरी तरह खाली करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि 15 मीटर से ऊंची इमारतों की फायर एनओसी लेना अनिवार्य है और आग से बचाव के लिए फायर सिस्टम लगवाना होता है। जिन दो दुकानों में आग लगी थी, उनमें से हार्डवेयर की दुकान में काफी सामान भरा था। दोनों दुकानों (एक पांचमंजिला और एक दोमंजिला) में आग से भारी नुकसान हुआ है। इन दुकानों की ऊंचाई कितनी है, दमकल अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। हालांकि दमकल अधिकारियों का कहना है कि अब सरकार ने साढ़े सोलह मीटर तक ऊंचाई वाली रिहायशी इमारतों के लिए फायर एनओसी लेने की शर्त को हटा दिया है। ये हो सकते हैं आग लगने के कारण: आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से अभी पता नहीं चल पाया है। अंदेशा है कि हार्डवेयर की दुकान में रखे पेंट, थिनर आदि केमिकल ने शार्ट सर्किट की वजह से आग पकड़ ली हो। या फिर दुकान में ही काम करने वाले किसी व्यक्ति ने बीड़ी या सिगरेट जलती हुई फेंक दिया हो, जिससे आग लग गई हो। दुकान के बेसमेंट में भरी थीं लकड़ीः प्लाईवुड की दुकान के बेसमेंट में काफी लकड़ियां भरी हुई थीं। अगर आग यहां तक पहुंचती तो इस पर काबू पाना मुश्किल हो जाता। दमकल की गाड़ियां लगातार रातभर पानी की बौछार करती रहीं। रेलवे रोड और सदर बाजार में जाम की आफत: पुराना रेलवे रोड व इससे सटे सदर बाजार में रोज ट्रैफिक जाम की आफत रहती है। दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सड़क पर सामान रखने से सड़कें व बाजार की गलियां संकरी हो चुकी हैं। दो दुकानों में आग लगने के दौरान रेलवे रोड पर अफरा तफरी मच गई थी। अतिक्रमण के कारण दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में परेशानी हुई थी। सदर बाजार के सुंदरीकरण और अतिक्रमणमुक्त करने का ट्रायल भी सफल नहीं हुआ। जिन दुकानों में आग लगी थी, उन्हें खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। आग भीषण थी, पूरी रात दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here