रोहित हत्याकांड की गुत्थी, सुलझाने में पुलिस फेल

बुलंदशहर, नगर संवाददाता: शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव सूजापुर पूठा के जंगल में मंगलवार सुबह क्षत-विक्षत व जली हुई हालत में सलेमपुर निवासी रोहित का शव मिला था। हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है। लेकिन, मामले की गुत्थी को सुलझा पाना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रहा है। हालांकि, पुलिस मृतक के कुछ साथियों व अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। मंगलवार सुबह शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव सूजापुर पूठा के जंगल में एक युवक का शव क्षत-विक्षत स्थिति में अधजली हालत में मिला था। पुलिस ने जांच की तो मृतक की शिनाख्त रोहित पुत्र राजपाल निवासी गांव सलेमपुर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वारदात के बाद से पुलिस मामले में विभिन्न पहलूओं पर जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के परिजनों ने बताया था कि उनका पुत्र गत 2 अप्रैल को गांव निवासी अपने एक मित्र के साथ बाइक से कहीं गया था। जहां से उसके मित्र ने परिजनों को सड़क दुर्घटना की सूचना दी थी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वहां से रोहित लापता था। जबकि, सूचना देने वाला उसका मित्र सही सलामत मौजूद था। परिजनों ने पुलिस को पूर्व में ही तहरीर देकर अनहोनी की आशंका भी व्यक्त की थी। लेकिन, मामले में कोई ठोस कदम पुलिस ने नहीं उठाया था। युवक की हत्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, अभी तक इस बाबत कोई खुलकर नहीं बता पा रहा है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक इस गुत्थी को सुलझाया नहीं जा सका है।

सफेदपोशों का हस्तक्षेप बिगाड़ न दे खेल मंगलवार को रोहित का शव मिलने के बाद से मामले राजनीतिक लोगों का हस्तक्षेप भी बढ़ गया है। बताया गया कि सलेमपुर निवासी कुछ युवकों के पक्ष में एक नेता जी के माध्यम से अफसरों को फोन किया गया है। हालांकि अफसर मामले में बिना किसी राजनैतिक दबाव के जांच पड़ताल कर जल्द खुलासे के दम्भ भर रहे हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं। जल्द ही वारदात का राजफाश कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here