ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर बीटा-2 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसका एक साथ पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोर के पास से एक गाड़ी, दो मोबाइल और दो मास्टर चाबी बरामद की है।
पुलिस की टीम मंगलवार की शाम ओमेक्स मॉल के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को धर दबोचा जबकि उसका एक साथी फायरिंग कर भाग गया। पकड़े गए बदमाश की पहचान बंटी निवासी गवाना अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर वाहन चोर है। पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी है।