नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 53 लोगों से करीब नौ करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक कंपनी निदेशक को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को दबोच चुकी है। आरोपियों पर गुरुग्राम की एक परियोजना के प्री-लॉन्च के नाम पर ठगी करने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपी संजय चावला सिविल इंजीनियर है। वह प्रोजेक्ट हेड के साथ ही कथित कंपनी में निदेशक भी था। आरोपी संभावित ग्राहकों से बातचीत कर उन्हें कथित परियोजना में निवेश करने के लिए प्रेरित करता था।
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मार्च 2011 में कथित कंपनी मेसर्स एडेल लैंडमार्क लिमिटेड (पूर्व में एरा लैंडमार्क लिमिटेड) ने कॉस्मो कोर्ट के नाम से एक परियोजना प्री-लॉन्च की थी। कथित कंपनी और उसके प्रतिनिधियों ने निवेशकों को गुमराह किया कि उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-86 में 17 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली है। कथित कंपनी ने प्राधिकरण से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने से पहले ही 53 निवेशकों से बुकिंग राशि वसूल ली लेकिन न तो यह परियोजना पूरी हुई और न ही लोगों के रुपये लौटाए गए। पुलिस संजय से पहले इस परियोजना के प्रमोटर सुमित और हेम सिंह को दबोच चुकी है।