अकाली दल के बाकी रहते उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: आज अकाली दल के शेष रहते म्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के पास दाखिल किए। जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए उनमें स. परविंदर सिंह लक्की वार्ड नंबर 41 नवीं शाहदरा, स. गुरमीत सिंह टिंकू वार्ड नंबर 32 जनकपुरी, स. निशान सिंह मान वार्ड नंबर 11 चंद्र विहार, स. चरनजीत सिंह वार्ड नंबर 38 ग्रेटर कैलाश सहित बाकी रहते उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इन उम्मीदवारों ने पहले अपने-अपने परिवारों तथा समर्थकों के साथ अकाल पुरख के आगे अरदास की और फिर अपने-अपने इलाके के रिटर्निंग ऑफिसरों के पास जा कर नामांकन पत्र दाखिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here