नोएडा, नगर संवाददाता: बिल्डर सोसाइटी में मल्टीपल कनेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया गया। इन सोसाइटी में प्री-पेड मीटर पर कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके साथ ही निगम ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए है। ऑनलाइन ही प्री-पेड कनेक्शन दिए जाएंगे। इसका शुल्क चार्ट भी विद्युत निगम ने जारी कर दिया है।
विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि पांच किलोवाट के प्री-पेड मीटर के कनेक्शन के लिए एक सरकुर्लर जारी किया गया है। इसमें कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को पहले सौ रुपये प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी। इसके बाद 2036 रुपये फिक्स चार्ज देना होगा। 15 हजार रुपये मीटर शुल्क जमा करना होगा। कनेक्शन शुल्क के साथ जीएसटी भी देनी होगी। इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी यानि तीन हजार 84 रुपये की जीएसटी देनी होगी।
इसके अलावा पहली बार में पांच सौ रुपये का प्री-पेड मीटर रिचार्ज करके दिया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को पांच सौ रुपये और देने होंगे। इस तरह उपभोक्ता को 20700 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता को घर पर कनेक्शन मीटर लगा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सेक्टर-75 की सोसाइटी के साथ निगम अधिकारी और निजी एजेंसी के कर्मियों ने बैठक की है। इसके साथ ही जल्द ही मल्टीपल कनेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को कनेक्शन ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। किसी भी तरह से ऑफलाइन कार्य नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है।