कबाड़ से बने स्तूप का गुंबद चुराने वाला पकड़ा

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-39 पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर के पास लगे कबाड़ से बने सारनाथ बौद्ध स्तूप का गुंबद और अन्य कलाकृति को चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

नोएडा प्राधिकरण शहर से अतिक्रमण हटाकर जब्त सामान को एक स्थान पर एकत्रित करता है। प्राधिकरण ने इस कबाड़ से आकर्षक कलाकृतियां बनवाई हैं। इनमें गंगा घाट, ताजमहल से लेकर सांची के स्तूप शामिल हैं। स्तूप को अलग-अलग तरह के कबाड़ से बनाया गया है। दिल्ली से नोएडा में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा की ओर जाते समय इन आकृतियों को लगाया गया है।

प्राधिकरण ने तीन दिन पहले ही इन आकृतियों में लाइटिंग लगवाई थी। चोरों ने महामाया फ्लाईओवर के पास कबाड़ से बनाए गए सांची के स्तूप के कुछ गुंबद को चोरी कर लिया था। उद्यान निरीक्षक खंड दो नथौली सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सेक्टर-37 बॉटनिकल गार्डन से चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान बुलंदशहर के गांव टुंडाखेड़ा हाल होशियारपुर निवासी रामबीर उर्फ साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए छह लोहे से निर्मित बौद्व स्तूप की गुंबद, दो लोहे के स्टैंड और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here