ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी की फर्नीचर मार्केट स्थित शोरूम में 10 जनवरी को आग लगने के मामले में तीन माह बाद कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। शोरूम संचालक का आरोप है कि पड़ोस के दो दुकानदारों ने रंजिश के चलते उनकी दुकान में आग लगाई और उनके कर्मचारी को जिंदा जलाने की कोशिश की थी।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली रोहिणी के सेक्टर-6 निवासी प्रदीप राय ने बताया कि चिपियाना रोड शाहबेरी की फर्नीचर मार्केट में उनका होम डिकोर का शोरूम है। 10 जनवरी को उनके शोरूम में पार्किंग के विवाद को लेकर पड़ोसी दुकानदार विकास और मनोज ने आग लगा दी थी। हादसे के दौरान दुकान में मौजूद उनके कर्मचारी राजेश को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। राजेश ने दोनों आरोपियों को आग लगाते देखा था और शोरूम से बाहर निकलकर जान बचाई थी। राजेश की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचे थे और आग पर काबू पाया था। आगजनी में शोरूम में रखा 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया था। अब बिसरख पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।