सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के सीआईए-2 स्टाफ पुलिस ने कैन्टर चोरी करने की घटना में शामिल दुसरे आरोपी इन्तजार पुत्र रमजान निवासी कसमपुर खेड़ी जिला बागपत यूपी को गिरफतार किया है।
नरेन्द्र कुमार पुत्र जयपाल निवासी बढखालसा ने थाना राई में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने मेरा कैन्टर को बढमलिक की सीमा से चोरी कर लिया है।
सीआईए-2 स्टाफ सोनीपत पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी अब्दुल उर्फ मसद पुत्र रहीसुदीन को पहले ही गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। रिमाण्ड के दौरान गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार चोरी किये कैन्टर को भी बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया था।
घटना में दुसरे आरोपी इन्तजार पुत्र रमजान निवासी कसमपुर खेड़ी जिला बागपत यूपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।