मथुरा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: मथुरा के लाल युवा संगीतकार हेमंत बृजवासी ने जी टीवी के कार्यक्रम इंडियन प्रीमियम म्यूजिक लीग में धमाल मचा दिया है। जी टीवी ने फाइव के लिए एक गाना लांच किया है। इस गाने में मथुरा के लाल हेमंत बृजवासी ने गुजराती धुन गरबा पर जबरदस्त धमाल मचाया है। जीटीवी द्वारा हेमंत बृजवासी के लिए लांच किए गए इस नए गाने को लेकर हेमंत बृजवासी के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह गाना विशेषतौर जी फाइव के लिए रिलीज किया गया है।