बहन से बात करने पर डीयू छात्र को मारी थी गोली

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: अलीपुर में डीयू छात्र को गोली मारने की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को रविवार शाम गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि छात्र एक आरोपी की बहन से बात कर रहा था, जो उसे पसंद नहीं था। उधर, गोली लगने से घायल छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, 18 साल का करन थापा डीयू के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। करन का परिवार वाल्मीकि मोहल्ले में रहता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली युवती भी स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में पढती है, जिससे करन की व्हाट्सएप एवं अन्य संचार माध्यमों से बात होती रहती थी। युवती के भाई नोनू को इस बात की जानकारी हुई तो उसने करन को अपनी बहन से दूर रहने को कहा। लेकिन, दोनों की बात जारी रही थी।

करन रविववार को शनि बाजार इलाके में घूम रहा था। तभी नोनू अपने दोस्तों भूरा और आशीष के साथ वहां आया और करन पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल, गंभीर रूप से घायल हालत में करन बीएसए अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

अलीपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर एसएचओ प्रदीप पालीवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर राजीव कुमार एवं एसआई दीपक कुमार की टीम बनाई। टीम ने सूचना के आधार पर इलाके से ही तीनों आरोपियों को वारदात में प्रयुक्त हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here