मुठभेड़ में दुर्गेश गिरोह के बदमाश दबोचे

नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-55 रेडिसन होटल के पास पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के दौरान दिल्ली के दुर्गेश गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

सेक्टर-58 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सेक्टर-55 रेडिसन होटल के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर एक बदमाश ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके चार साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कुछ देर बाद ही फरार होने वाले बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी अमित उर्फ मोटा, उमेश, अंकित राठौर और मोनू भदौरिया के रूप में हुई है। मुठभेड़ में घायल होने पर आरोपी अमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी दिल्ली के दुर्गेश गैंग के बदमाश हैं। वे नोएडा और गाजियाबाद में राहगीरों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे, दो कारतूस, लूट के 11 मोबाइल, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की है।

पुलिस जांच के खुलासा हुआ है कि दिल्ली का कुख्यात दुर्गेश वर्तमान में गाजियाबाद के खोड़ा में रहकर गैंग चला रहा है। उसे दिल्ली पुलिस ने बीसी (बेड कैरेक्टर) घोषित कर रखा है। दुर्गेश के खिलाफ दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य जगहों पर 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वह गैंग के सरगना के कहने पर नोएडा और गाजियाबाद में सुबह टहलने वालों और कंपनी से लौट रहे कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर मोबाइल छीनते हैं। इसके बाद छीने गए मोबाइल को सस्ते दामों पर बेच देते हैं। चोरी के मोबाइल बेचने पर मिले रुपये से नशा करते हैं।

पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि उससे बरामद मोबाइल उसने मोनू के साथ मिलकर 4 अप्रैल को सेक्टर-58 में एक युवक से छीना था। इसके अलावा आरोपी उमेश ने बताया कि उसने 3 अप्रैल को अमित के साथ मिलकर बिशनपुरा में युवक से मोबाइल छीना था। इसके अलावा आरोपियों ने अन्य वारदात का भी खुलासा किया। आरोपी अमित के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में लूट व हत्या सहित अन्य धाराओं में 12, उमेश पर आठ, अंकित पर तीप और मोनू पर तीन केस दर्ज हैं। पुलिस गैंग के अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here