ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: जिला न्यायालय ने ठगी के मामले में एक महिला समेत 11 लोगों के खिलाफ सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। महिला ने लंदन से पार्सल भेजने के नाम पर इंजीनियर से 23 लाख 70 हजार रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए थे।
जिला न्यायालय के अधिवक्ता गौरव भारद्वाज ने बताया कि सेक्टर अल्फा-2 निवासी इंजीनियर मनोज उपाध्याय की मुलाकात करीब दो साल पहले फेसबुक के जरिए अंकिता से हुई थी। अंकिता ने इंजीनियर को अपने झांसे में लेकर एक दिन फोन किया और कहा उनके नाम से लंदन से पार्सल आ रहा है। पार्सल में 35 लाख रुपये विदेशी करेंसी और 15 लाख रुपये का सोना है। अंकिता ने उनसे रुपये की मांग की तो इंजीनियर ने पर्सनल लोन लेकर अंकिता के बताए 10 अलग-अलग अकाउंट में 23 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद अंकिता ने अपना फोन बंद कर लिया और कोई संपर्क नहीं किया। इंजीनियर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने अदालत में अर्जी दाखिल की। अदालत ने पुलिस को महिला और जिन 10 लोगों के खातों में रुपये गए उन पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आदेश की कॉपी मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।