साहिबाबाद, नगर संवाददाता: जीटी रोड स्थित रेलवे रोड लालबत्ती पर सोमवार दोपहर में कार सवार तीन युवकों ने हथियार के बल पर ट्रांसपोर्टर की पिटाई कर दी। उन्होंने इसकी साहिबाबाद थाने में शिकायत दी है।
राजेंद्र नगर सेक्टर-दो में रहने वाले ट्रांसपोर्टर नरेंद्र गोयल रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गाजियाबाद की ओर से आ रहे थे। जीटी रोड स्थित रेलवे रोड लालबत्ती पर सिग्नल ग्रीन होने के कारण वह आगे बढ़े, तभी गलत दिशा में आए कार सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। उनकी कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। हथियार के बल पर उन्हें नीचे उतार लिया। फिर उनकी जमकर पिटाई की। उन्होंने शोर मचाया, तो आरोपित साहिबाबाद रेलवे स्टेशन की ओर फरार हो गए। उन्होंने घटना की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।
चल रहा है विवादः नरेंद्र का एक फ्लैट को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को वह उसी मामले में गाजियाबाद स्थित न्यायालय गए थे। वहां से वापसी के समय यह घटना हुई। उन्होंने विपक्षियों पर घटना कराने की आंशका जाहिर की है। वहीं, पुलिस इसे रोडरेज करा मामला मान रही है।
नहीं तैनात थी यातायात पुलिसः रेलवे रोड लालबत्ती पर यातायात व साहिबाबाद थाने की पुलिस की तैनाती रहती है। नरेंद्र ने बताया कि सोमवार को यहां पुलिसकर्मी नहीं थे। अगर होते, तो शायद घटना न होती। वहीं, पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।