बसपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची

हाथरस, नगर संवाददाता: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन देर रात्रि को बसपा नेतृत्व द्वारा बसपा के संगठन में फेरबदल करते हुए तत्काल प्रभाव से बसपा जिला अध्यक्ष बनी सिंह जाटव को हटाए जाने के बाद बसपा की पूर्व में जिला अध्यक्ष पद पर कमान संभाल चुके दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट को पुनः जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मंत्रणा से जिला पंचायत सदस्य पद के बसपा समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।

बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी ड. पहल सिंह, अर्जुन स्वामी एडवोकेट, मुख्य सेक्टर प्रभारी अलीगढ़ मंडल केसी निराला एडवोकेट तथा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख एडवोकेट के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी सूची में अभी 16 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। जिनमें वार्ड संख्या 1 से सत्य पाल बघेल, वार्ड संख्या 2 से सुरेंद्र पाल बघेल, वार्ड नंबर 3 श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी शैलेंद्र यादव, वार्ड 5 श्रीमती अंजू बघेल पत्नी राकेश बघेल, वार्ड 6 श्रीमती प्रवीण लता कौशिक पत्नी संजय कौशिक, वार्ड 8 श्रीमती आरती देवी पत्नी संजीव काका, वार्ड नंबर 9 वीरेंद्र सिंह गौतम, वार्ड 11 पंकज चैधरी, वार्ड 14 श्रीमती मधु चैधरी पत्नी बबलू चैधरी, वार्ड 17 श्रीमती सरला चैधरी पत्नी राज चैधरी, वार्ड 18 श्रीमती सरोज देवी पत्नी दीवान सिंह जुरैल, वार्ड 20 वरूण गौतम, वार्ड़ 21 श्रीमती गायत्री बघेल पत्नी राकेश बघेल, वार्ड 22 श्रीमती तरन्नुम जहां उर्फ बबली गहलोत पत्नी राजा बाबू गहलोत, वार्ड 23 श्रीमती प्रियंका उपाध्याय पत्नी मुनेंद्र उपाध्याय, वार्ड 24 श्रीमती निर्मल पत्नी प्रमोद कुमार को बसपा समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अलावा बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख का कहना है कि प्रत्याशियों को लेकर अभी मंथन चल रहा है और शीघ्र ही उनके नामों की भी घोषणा कर दी जाएगी।

बसपा के पूर्व जिला सचिव शौबी कुरैशी द्वारा अपने जन्म दिन के मौके पर अपने आवास पर जहां केक कांटा गया वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया। इस मौके पर केसी निराला, दामोदर प्रधान, भगवान सिंह प्रधान, भगवान सिंह कुशवाहा, अनीश भाई, मनीष भाई, डा. सतीश, इन्द्रजीत सिंह व लल्लू भाई मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here