हाथरस, नगर संवाददाता: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर चुनावों में कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो एवं पूरी सतर्कता के साथ शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु जनपद की पुलिस द्वारा विशेष अभियान अपराधियों खिलाफ चलाया जा रहा है और इसी अभियान के तहत आज थाना पुलिस द्वारा एक कार के साथ तीन शराब तस्करों को दबोचा है। अन्य स्थानों से भारी मात्रा में शराब के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चंदपा पुलिस द्वारा पंचायत चुनावों के चलते वाहन चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार संख्या एचआर 51 एक्स/6211 में छुपा कर ले जाई जा रही 5 पेटी अवैध शराब को पकड़ा है और इस शराब के साथ तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक शराब तस्करी के आरोप में रवि कुमार पुत्र महीपाल, आदेश कुमार पुत्र शैलेंद्र सिंह व उदय प्रताप पुत्र मुनेंद्र वीर सिंह निवासी गण गांव मांगरू, थाना सादाबाद को गिरफ्तार किया गया है और इनसे 5 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक वैगनआर कार भी बरामद की गई है।
थाना चन्दपा पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों से तीन अन्य शराब तस्करों को भी दबोचा है जिनमें दीपक पुत्र सुरेश कुमार निवासी गढ़ी कछवाया से 20 क्वार्टर देशी शराब, रवि कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गांव बिसाना से 45 क्वार्टर देशी शराब तथा विशाल राणा पुत्र जगवीर सिंह निवासी बिसाना से 45 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती नीता रानी, एसआई ओम बाबू, श्याम पाल सिंह, रामदेव सिंह, धीरेंद्र सिंह, सिपाही मनेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, चित्र कुमार, अनिल कुमार, शामिल थे। उधर थाना सहपऊ पुलिस द्वारा भी गोपाल पुत्र प्रेम राज निवासी गांव बागबधिक को 36 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई दिलीप यादव व सिपाही मनीष कुमार शामिल थे।