गोरखपुर, नगर संवाददाता: गोरखनाथ थाना पुलिस ने रविवार को 172 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम के साथ दो को दबोच लिया। इनमें से एक के पास 80 ग्राम व दूसरे के पास से 92 ग्राम नशीला अल्प्राजोलम पाऊडर बरामद हुआ है। इनकी गिरफ्तारी स्वतंत्रता तिराहे के पास ग्रीनसीटी फेज-दो के पास हुई। बता दें कि पुलिस द्वारा इस समय शहर क्षेत्र में हो रही, लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं की रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है। इसी निर्देश के अनुपालन में रविवार को गोरखनाथ पुलिस भी सक्रिय थी। इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ को मुखबिर ने दो लोगों के पास नशीला पदार्थ होने की सूचना दी। सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी की और स्वतंत्रता तिराहा स्थित ग्रीनसीटी फेज-2 निकट इन्हें गिरफ्तर कर लिया। इनकी पहचान सिराजुद्दीन अंसारी पुत्र गयासुद्दीन अंसारी, निवासी रसूलपुर मोतीलाल बगिया अमीना मस्जिद और डेंगा उर्फ इस्तेखार हुसैन पुत्र अहमद हुसैन उर्फ मुल्ला कबाडी, निवासी भौरइया जामियानगर नथमलपुर थाना गोरखनाथ के रूप में हुई है दरोगा जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिराजुद्दीन अंसारी के पास से 80 ग्राम और डेंगा के पास से 92 ग्राम अल्प्राजोलम बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।