400 से अधिक को विदेश में नौकरी के नाम पर ठगा

नोएडा, नगर संवाददाता: दक्षिण अफ्रीका में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपितों के खिलाफ ठगी का शिकार लोग लगातार सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से शिकायत के लिए पहुंच रहे हैं। शिकायतकर्ताओं की संख्या 400 से अधिक पहुंच गई है। हालांकि आरोपितों के खिलाफ केस नहीं दर्ज किए जाने से ठगी का शिकार लोग निराश है और उन्होंने ट्विटर पर यूपी व नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, सेक्टर-2 स्थित सी-76 में आरके इंटरनेशनल जाब एजेंसी के नाम से दफ्तर खोलकर अजय नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर दक्षिण अफ्रीका में नौकरी दिलाने का विज्ञापन दिया था। एल एंड टी कंस्ट्रक्शन कंपनी में प्लंबर, फिटर, हेल्पर समेत दूसरी भर्तियों के लिए प्रतिमाह 50 से 60 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने की बात कही थी। झांसे में आए लोगों से आरोपित ने प्रोसेसिग फीस, वीजा व पासपोर्ट के नाम पर प्रति व्यक्ति 55 हजार रुपये ठग लिए।

उन्होंने बताया कि आरोपित ने भरोसे में लेने के लिए फर्जी वीजा, आफर लेटर, एयर टिकट दिया। 2 अप्रैल को सभी को विदेश भेजने की बात कहकर इससे पूर्व कोरोना जांच के नोएडा बुलाया लेकिन इससे पहले ही दफ्तर बंद करके फरार हो गया। ठगी का शिकार लोगों में उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल समेत लगभग 10 राज्यों के करीब 400 लोग शामिल हैं।

पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस तहरीर लेने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए ट्विटर पर मामले की शिकायत की है। वहीं कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश मिलते ही मामले में एफआइआर दर्ज कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here