नोएडा, नगर संवाददाता: राह चलते लोगों से चेन व मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। फेस-3 कोतवाली पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को सेक्टर-63 स्थित सहारा कट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गाजियाबाद निवासी सलमान व मामूरा में रहने वाले हाशिम और शहरोज के रूप में हुई है। इनके कब्जे से लूट के 7 मोबाइल, 10 हजार रुपये नकद, स्कूटी व 2 बाइक बरामद की गई हैं। गिरोह का एक बदमाश फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा इलामारन ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-63 सहारा कट के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित चोरी की बाइक व स्कूटी पर सवार होकर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद में राहगीरों से गन प्वाइंट पर सोने की चेन व मोबाइल लूटते थे। गिरोह का सरगना गाजियाबाद निवासी सलमान है। वह चोरी के मोबाइल को मामूरा में दुकानदार शहरोज को बेच देता था।
उन्होंने बताया कि शहरोज मोबाइल का इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आइडेंटिटी (आइएमइआइ) नंबर बदल करके इसे सस्ते दामों पर लोगों को बेच देता था। आरोपित ने अबतक 50 से अधिक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पूर्व में चोरी व लूट के मामले में जेल जा चुका है। रविवार को भी बदमाश लूट की फिराक में ही सेक्टर-63 के आसपास घूम रहे थे।
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र दीखित ने बताया कि आरोपित सलमान के खिलाफ एनसीआर के अलग अलग थानों में 17, हाशिम पर 6 और शहरोज पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों ने हाल ही में सेक्टर-63, 71, सूरजपुर समेत अन्य स्थानों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इनका एक साथी सोनू फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।