दो दिवसीय मेले में महिलाओं ने की खरीदारी

गाजियाबाद, नगर संवाददाता: बंधन सम डर बैशाखी फेस्टिवल के तहत कविनगर मिलन बैंक्वेट हाल में दो दिवसीय मेला लगाया गया है। मेले के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न स्टालों पर जमकर खरीदारी हुई। इस मेले में विभिन्न स्थानों से 40 के लगभग स्टाल लगाए गए हैं। इनमें से दिल्ली, गाजियाबाद सहित मुरादाबाद, जालंधर, पंजाब, हरियाणा, कोलकाता सहित कई स्थानों के करीगरों ने अपने स्टाल लगाए हैं। इसके अलावा महिलाओं के स्टाल भी बड़ी संख्या में लगाए गए हैं। हैंडंमेड आइटम से लेकर डिजाइनर ड्रेसेज, आभूषण, क्राकरी, होम डेकोर आदि के स्टाल पर रविवार को काफी खरीदारी हुई। वैशाखी के मद्देनजर पंजाबी और जालंधर के स्टाल पर लोगों ने पंजाबी सूट और कपड़ों की खरीदारी की। वाणी गोयल और पूजा मंगल ने बताया कि हर बार यह मेला लगाया जाता है। कोरोना की वजह से काफी छोटे स्तर पर इस मेले को लगाया गया था। इसके अलावा कोरोना के गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन कराया गया। प्रियंका बंसल और सरिता करनानी ने बताया कि इस मेले में हम चारों महिलाएं मिलकर इसको सफल बनाती हैं। हमारे साथ कई और लोगों का सहयोग होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here