नाले की हालत सुधारेगी निगम: इंदिरा झा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिलशाद कॉलोनी के अंतर्गत कुंद्रा पार्क के अंदर से बड़ा नाला गुजरता है। इन नालो की पट्टियां और नाले की हालत जर्जर है। स्थानीय निगम पार्षद इंदिरा झा का कहना है चार साल से लगातार वे ,पी.डब्लू.ए. के अधिकारियों और स्थानीय विधायक से कहने और बार बार याद दिलाने के उपरांत भी काम नही हुआ, तो यहाँ की जनता ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया, साथ ही उन्होंने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को लिखा लिखा, चूँकि यह नाला दिल्ली सरकार के अधीन है, इसलिए अडचन पौदा की जा रही थी। इंदिरा झा नें बताया इस नाले का जिर्णोध्वार निगम के द्वारा किया जाएगा और फण्ड भी पार्षद द्वारा ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया इस नाले की हालत सुधरने के काम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here