नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केएन काटजू मार्ग पुलिस ने चोरी, लूट, झपटमारी की सौ वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के छह सदस्यों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से लूट की बाइक, मोबाइल और सोने की चेन आदि भी मिली हैं। यह गिरोह चोरी, झपटमारी के गहनों पर लोन भी लेता था।
जानकारी के अनुसार, स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए एसएचओ बलिहर सिंह के निर्देश पर रोहिणी इलाके में देर शाम पुलिस टीम गश्त करती है। गुरुवार को गश्त के दौरान एसआई सुखविंदर को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर-16 में डिस्ट्रिक्ट पार्क इलाके में कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक सवारों की जांच की तो बाइक चोरी की निकली। आरोपियों से कट्टा भी बरामद हुआ। इनकी पहचान विक्की और नितिन के तौर पर हुई। दो दिन की हिरासत में इनसे पूछताछ में बाद पुलिस ने कपिल, प्रदीप, अंकित और अनीश को भी दबोच लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह का सरगना कपिल है। यह गिरोह पहले लूट और चोरी के गहनों को सुनार के पास बेचता था, जहां कुल कीमत की 40 फीसद रकम ही मिलती थी। बाद में गिरोह सोने पर लोन देने वाली वित्तीय संस्थानों में फर्जी दस्तावेज पर खाते खुलवा लिए, जहां सोने की कीमत के 80 फीसदी लोन लेकर आरोपी फरार हो जाते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह सौ से अधिक वारदात में शामिल था।