मेट्रो स्टेशन पर छूटे एक लाख रुपये महिला को लौटाए

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर छूटा महिला का बैग सीआईएसएफ ने उसे लौटाया। बैग में एक लाख रुपये नकद और जरूरी कागजात थे। महिला स्टेशन में प्रवेश के दौरान हड़बड़ी में बैग को एक्स-रे मशीन पर छोड़कर चली गई थी।

सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार शाम 6ः15 बजे ब्लू लाइन के जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी ने एक्स-रे मशीन के आउटपुट रोलर पर एक लावारिस बैग पड़ा देखा। उन्होंने स्टेशन पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने बैग को अपना होने का दावा नहीं किया। सुरक्षा के लिहाज से जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। बम निरोधक दस्ते की जांच में सुरक्षित पाए जाने पर बैग को खोला गया, तो उसमें से एक लाख रुपये और कागजात बरामद हुए। इसके बाद बैग को स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करा दिया था। कुछ देर बाद महावीर नगर के रहने वाली नेहा वहां पहुंची और बताया कि वह जल्दबाजी में अपना बैग ले जाना भूल गई थी। सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेज की जांच में पुष्टि होने के बाद दावा सही पाए जाने पर बैग उन्हें सौंप दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here