ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए संवेदनशील, अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही सभी बूथों पर वीडियोग्राफी भी होगी।
गौतमबुद्ध नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण में 19 अप्रैल को होगा। इस समय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने भी खास तैयारी की है। जिला प्रशासन ने इस बार जनपद में कोई भी बूथ सामान्य श्रेणी में नहीं रखा है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इस बार जिले में 59 संवेदनशील, 45 अति संवेदनशील और 28 अतिसंवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सभी बूथों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके अलावा कुछ मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखने की बात कह रहा है। ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग भी मतदान केंद्रों पर अपनी नजर रख सके।
जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसीलिए ड्रोन और वीडियोग्राफी की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली गई है।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मतदान करवाने के लिए लगाए गए कर्मचारियों को 9, 13 वह 14 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को 6 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीडीओ ने जेवर, दादरी व बिसरख ब्लॉक का किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उन्होंने दादरी और बिसरख क्षेत्र में भ्रमण किया है। निरीक्षण के दौरान खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।