वाइक सवार का पीछा कर रही हरियाणा पुलिस ने की फायरिंग

कोसीकलां, नगर संवाददाता: गुरूवार को हॉइवे पर फिल्मी स्टाइल मे पुलिस एंव वाइक सवार आरोपी को आगे पीछे भागते देखा गया। वाइक सवार का पीछा कर रही सफेद रंग की दो जीपों मे सवार हरियाणा पुलिस ने बठैनगेट तक वाइक सवार का पीछा किया इसके बाद वाइक सवार उनकी आखोें से ओझल हो गया, जिसकी काफी खोजबीन के बाद पुलिस खाली हाथ लौट गयी।
घटना गुरूवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार एक वाइक सवार युवक हरियाणा की ओर से तेज गति से कोसी की आ रहा था। हरियाणा पुलिस की दो सफेद रंग की जीपों मे सवार दर्जनो पुंलिस कर्मी वाइक सवार को पीछा कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार जीपो मे सवार पुलिस कर्मी फायरिंग भी कर रहे थे। पुलिस कर्मी वाइक सवार का पीछा करते हुए बठैनगेट तक पहुच गये लेकिन इसी बीच वाइक सवार युंवक उनकी आखों से ओझल हो गया, तत्पश्चात पुलिस कर्मी जीपों से उतरे और वाइक सवार की इधर उधर काफी तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका। काफी देर मशक्कत करने के बाद पुलिस खाली हाथ लौट गयी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि उनके संज्ञान मे ऐसा कोई मामला नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here