ट्रक के सामने आत्महत्या करने पहुची विवाहिता को टैक्सी चालकों ने बचाया

कोसीकलां, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: हॉइवे स्थित एक ट्रक के नीचे आत्महत्या करने जा रही एक विवाहिता को टैक्सी चालकों ने बचा लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामला ग्रह क्लेश का बताया जा रहा है। विवाहिता का कहना है कि उसकी सास एवं देवर ने उसे घर से निकाल दिया था।

जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती गांव बरचावली निवासी विवाहिता भगवती पत्नी महेश अपने पति के साथ नगर की ऑफिसर कॉलौनी मे रहती है। आरोप है कि गत दिवस जब उसका पति डयूटी पर गया हुआ था उसकी अनुपस्थिति में उसकी सास एवं उसके देवर ने उससे गाली गलौज, मारपीट कर वेज्जत कर घर से निकाल दिया, इससे छुब्ध विवाहिता नगर के हॉइवे पर पहुच गयी और सामने से आ रहे एक ट्रक के सामने आत्महत्या करने पहुच गयी। सारे नजारे को देख रहे टैक्सी चालकों ने दौडकर विवाहिता को हॉइवे से खीच लिया। जिस कारण उसकी जान बच गयी। टैक्सी चालकों ने डायल 112 पर फोन कर विवाहिता को उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने विवाहिता को थाना ले गयी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि मामले मे अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here