हाथरस, नगर संवाददाता: थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग किशोरी के साथ समुदाय विशेष के तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप है और आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही किए जाने की गुहार पीड़िता व ग्रामीणों द्वारा पुलिस कप्तान से लगाई गई है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने के लिए तलाश में जुट गई है।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी ने आज अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र सौंप कर आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 29 मार्च की दोपहर वह शौच के लिए खेतों पर गई थी तभी उसे वहां पर पहले से ही मौजूद एक समुदाय विशेष के तीन युवकों ने उसे दबोच लिया और उसे बेहोश कर दिया तथा उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और बाद में आरोपी उसे धमकी देते हुए कार में डालकर गांव के पास छोड़ कर चले गए। तहरीर में आरोपियों पर बंधक बनाने का भी आरोप है। पीड़िता व ग्रामीणों द्वारा पुलिस कप्तान से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई, जिसके बाद पुलिस कप्तान के आदेश पर थाना हाथरस जंक्शन में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
उक्त संबंध में थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी राजीव यादव का कहना है कि मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है।