हाथरस, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाडंपुर में बीती रात शराब के नशे में दो पक्षों में विवाद हो गया। जमकर लाठी-डंडे चले, कुछ लोगों द्वारा पथराव कर दिया जिससे कस्बे में भगदड़ मच गई।
थाना क्षेत्र के कस्बा लाड़पुर निवासी नितिन कुमार से उनके पड़ोसी मोहित से शराब के नशे में विवाद हो गया। जिसने उग्र रूप धारण कर लिया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे कस्बे में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल नितिन, योगेश पुत्रगण मदनलाल, नंदकिशोर पुत्र विशम्बर, मोहित पुत्र सूर्य प्रकाश, सूर्य प्रकाश पुत्र रामप्रसाद, दीपक पुत्र जयप्रकाश का बागला जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना कराने के बाद दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।