पंजाबी बाग में होली खेल रहे युवकों पर सुरक्षाकर्मी ने गोली चलाई

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पंजाबी बाग इलाके में 29 मार्च की दोपहर होली खेल रहे युवकों से विवाद होने पर एक फैक्टरी के सुरक्षाकर्मी ने गोली चला दी। गोली एक युवक के पैर में लगी और वह बेसुध होकर सड़क पर गिर गया। मौके पर मौजूद घायल युवक के भाई ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल मुकेश यादव के बयान पर पंजाबी बाग थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर आरोपी मथुरा प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मुकेश यादव परिवार के साथ सैनिक विहार में किराए के मकान में रहता है और पानी आपूर्ति करने वाली कंपनी में वाहन चालक है। मुकेश ने बताया कि वह 29 मार्च को होली खेलने के लिए अपने भाई उमेश यादव, जमुना प्रसाद और राजू के पाया पंजाबी बाग आया था। सभी लोग ट्रांसपोर्ट सेंटर-100 टीपीटी के सामने होली खेल रहे थे। इसी दौरान वहां एक फैक्टरी का सुरक्षाकर्मी आया और होली खेलने से मना करने लगा।

मुकेश के अनुसार, उन लोगों ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि वे उसकी फैक्टरी के सामने नहीं हैं और त्योहार का दिन है तो उसे भी परेशान नहीं होना चाहिए। लेकिन, सुरक्षाकर्मी अड़ गया और इस पर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर सुरक्षाकर्मी फैक्टरी में गया और वहां से अपनी बंदूक लेकर आ गया। आरोपी ने बंदूक से होली खेल रहे युवकों पर गोली चला दी। गोली मुकेश के पैर में लगी और वह वहीं गिरकर बेसुध हो गया। मुकेश के भाई उमेश ने उसे निजी अस्पताल में पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पंजाबी बाग थाना पुलिस ने मुकेश के बयान पर केस दर्ज कर लिया।

मुकेश के दोस्तों ने आरोपी सुरक्षाकर्मी को फरार होने से पहले ही फैक्टरी के बाहर दबोच लिया। आरोपी मथुरा प्रसाद यादव परिवार के साथ बुराड़ी में रहता है और पंजाबी बाग में नौकरी करता है। पुलिस ने मथुरा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here