नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कश्मीरी गेट इलाके में बेकाबू मिनी ट्रक ने बुधवार सुबह पहले स्कूटी सवार को टक्कर मारी और फिर फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचल दिया। इस घटना में स्कूटी सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी ट्रक चालक को झपकी आ गई थी।
जानकारी के अनुसार, शास्त्री पार्क की तरफ से मिनी ट्रक पौधों को लादकर कश्मीरी गेट इलाके की तरफ आ रहा था। युधिष्ठिर सेतु से निगमबोध घाट की तरफ उतरते समय चालक अतीक अहमद को झपकी आ गई और वाहन से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित वाहन ने पहले एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी। स्कूटी सवार शख्स उछलकर दूर जा गिरा। इसके बाद मिनी ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया और वहां सो रहे तीन लोगों को कुचल दिया। ट्रक आगे जाकर एक गड्ढे में रुक गया। गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान स्कूटी सवार बेहराम खान और फुटपाथ पर कुचले गए एक शख्स की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। एक मृतक व दोनों घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आरोपी चालक अकील को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि वाहन आरोपी चालक के मां के नाम पर खरीदा गया था।
अधिक लोग चपेट में आ सकते थे
आमतौर पर कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास बड़ी संख्या में बेघर लोग फुटपाथ पर सोते हैं। लेकिन, मंगलवार की रात को प्रसाद खाकर बहुत से बेघर हनुमान मंदिर के पास ही सो गए थे। इस वजह से वे वाहन की चपेट में आने से बच गए। अगर सामान्य दिनों की तरह यहां पर फुटपाथ पर अधिक लोग सो रहे होते तो हताहतों की संख्या बढ़ सकती थी।
मां को छोड़कर आते वक्त हुआ हादसा
मटिया महल निवासी बेहराम खान निजी कंपनी में काम करते थे। उनकी मां को एक रिश्तेदार के यहां जाना था, जिसके लिए बस जाफराबाद इलाके से मिलती है। बेहराम अपनी मां को स्कूटी से जाफराबाद ले गए थे। जाफराबाद से लौटते समय वह मिनी ट्रक की चपेट में आ गए। हालांकि, हादसे के वक्त बेहराम ने हेलमेट पहना हुआ था। पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिवार में बेहराम की पत्नी हैं।